महिला यौन अपराधों में आई कमी, 7 आरोपियों को मृत्युदंड की सजा दी

गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन का अनुदान मांगों पर दिया जवाब
गंभीर अपराधों को चिन्हित कर मॉनीटरिंग की विशेष व्यवस्था
वर्ष के प्रथम छ: माह में सड़क दुर्घटना में 1.4 प्रतिशत की कमी

भोपाल । विधानसभा में बजट अनुदान मांगों पर चर्चा जारी रही। इस चर्चा में प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने अपने विभाग की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा की। उन्होहंने जवाब दिया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और आपराधिक न्याय प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिये गंभीर अपराधों को चिन्हित कर मॉनीटरिंग की विशेष व्यवस्था बनाई गई है। इसमें जिला, संभाग और प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में कुल 36९ प्रकरणों को चिन्हित अपराधों की श्रेणी में लिया गया। विभिन्न न्यायालयों वर्ष 2019 में 213 आरोपियो को आजीवन कारावास और 7 प्रकरणों में 7 आरोपियों को मृत्युदंड की सजा दी गई। चिन्हित प्रकरणों में सजायाबी का प्रतिशत 68 प्रतिशत रहा है।

महिला अपराध के प्रति सतर्क
गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा हिक महिला अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधों के त्वरित अनुसंधान पूर्ण कर निर्धारित २ माह की समयावधि में आरोप पत्र सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत करने और अधिकाधिक प्रकरणों मे दोषसिद्धि कराये जाने के लिये पुलिस प्रतिबद्ध है। 12 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ घटित प्रकरणों को चिन्हित अपराध की श्रेणी में रखकर अनुसंधान से विचारण स्तर तक दिन प्रतिदिन पर्यवेक्षण किया जा रहा है। महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध घटित यौन अपराधों में 6 प्रतिशत की कमी हुई है। प्रदेश के 51 जिलों में अजाक विशेष पुलिस थानों में उप पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना की गई है। 
गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि यातायात व्यवस्था में दुर्घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस को ब्रीथ एनालाइजर तथा स्पीड रडार जैसे उपकरणों से अत्याधुनिक बनाया गया है। सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिये जिले के ब्लैक स्पॉट रडार जैसे उपकरणों से अत्याधुनिक बनाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिये जिले के ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गये हैं और पिछले 6 माह की अवधि में विगत वर्ष की समान अवधि की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में 1.4 प्रतिशत की कमी आई है।

छिंदवाड़ा में शुरू किया प्रशिक्षण
बच्चन ने बताया कि विसबल की प्रशिक्षण संस्थान 8वीं वाहिनी विसबल छिंदवाड़ा में 196 नवआरक्षकों का बेसिक प्रशिक्षण इस वर्ष एक जून से प्रारंभ किया गया है। इसके अलावा पुलिस वाहन प्रशिक्षण शाला रीवा में आरक्षकों का डीआर कोर्स, आरएपीटीसी इन्दौर में पीएसओ कोर्स, यूएसी कोर्स और प्रायमरी इण्डकंशन कोर्स तथा पीटीएस आम्र्स भोपाल में आरमोरर कण्डेस कोर्स संचालित किये गये हैं।

नक्सलियों को मार गिराने में पाई सफलता
गृहमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने में पुलिस सफलता हासिल की है। मध्यप्रदेश में जप्त की गई अवैध शराब, ड्रग्स/नारकोटिक्स, सोना, चांदी, अन्य मूल्यवान वस्तु की जप्ती में प्रदेश पूरे भारत में द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होंने जिला बालाघाट में पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ का भी जिक्र किया और बताया कि 14-14 लाख के ईनाम के दो नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गये। बच्चन ने बताया कि जुआ, सट्टा और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। इसमें जुआ-सट्टा में 90 लाख और एक करोड़ 90 लाख रुपये के मादक पदार्थ जप्त किये गये। विगत वर्ष के 6 माहों की तुलना में इस वर्ष के 6 माह में भादवि के अपराधों में 4 प्रतिशत की कमी आई है। इसी प्रकार लघु अधिनियम में 15 प्रतिशत और प्रतिबंधात्मक धाराओं में 29 प्रतिशत कार्यवाही अधिक की गई है।

गुमशुदा बच्चों के लिए विशेष माह
बच्चन ने बताया कि वर्ष 2019 में गुम बच्चों को खोजने के लिये एक माह का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में एक हजार 54 बच्चों को दस्तयाब किया गया। प्रदेश की सभी जिलों में विशेष किशोर पुलिस इकाईयों का गठन कर इनके कार्य को सुचारू बनाया गया। महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध जघन्य अपराधों को दृष्टिगत रखते हुये भोपाल में डीएनए लैब शुरू की जा रही है। बैलेस्टिक शाखा एवं सायबर लैब की स्थापना कार्य भी जल्द शुरू किया जायेगा। 

Leave a Reply