माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प भारत की स्टार्टअप ओयो में करेगी निवेश

नई ‎‎दिल्ली । अमेरिका की प्रमुख आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प भारत की स्टार्टअप कंपनी ओयो में निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी यह ‎निवेश 9 अरब डॉलर में करने पर ‎विचार कर रही है। ‎निवेश् को लेकर दोनों कंपनियों के बीच इस बारे में बातचीत चल रही है। जानकारी के मुता‎बिक अगले कुछ हफ्तों में इस डील की औपचारिक घोषणा की जा सकती है और उसके बाद ओयो अपना आईपीओ ला सकती है। ओयो के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रितेश अग्रवाल ने हाल में कहा था कि उनकी कंपनी आईपीओ लाने पर विचार करेगी लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा तय नहीं की है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ डील के तहत ओयो अमेरिकी कंपनी की क्लाउड सर्विसेज में शिफ्ट कर सकती है। बताया जाता है ‎कि ओयो देश की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनियों में से एक है। इसकी स्थापना 2013 में रितेश अग्रवाल ने की थी। यह दुनियाभर में बजट होटल्स के लिए एग्रीगेटर का काम करती है। इस होटल एग्रीगेटर कंपनी में जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प की 46 फीसदी हिस्सेदारी है। ओयो उन कंपनियों में शामिल है जिनमें सॉफ्टबैंक ग्रुप ने बड़ा दांव खेला है। पिछले साल कोरोना के बाद से ओयो ने कॉस्ट कटिंग के लिए कई कदम उठाए हैं।

Leave a Reply