मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां, मंडप में दूल्हे को मारी गोली

शादी में जश्न मनाने के नाम पर असलहों से फायरिंग और उससे होने वाली मौत का सिलसिला रोके नहीं रुक रहा है. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां के नीमगांव थाना क्षेत्र के रामपुर में शादी समारोह के जश्न के बीच मातम फैल गया. द्वारपूजा के दौरान चलाई गई गोली से दूल्हे की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले के रामपुर गांव में सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव से बारात आई थी. विवाह का संगीत बज रहा था. सेहरा पहनकर बारात लेकर दुल्हन ब्याहने दूल्हा पहुंचा था. द्वारपूजा हो ही रही थी कि अचानक गोली की एक आवाज आई. इसके बाद विवाह का माहौल मातम में तब्दील हो गया. दूल्हे को गोली लग गई.


दरअसल एक शख्स खुशी में फायरिंग करने के लिए रिवॉल्वर खोलने की कोशिश कर रहा था. अचानक इसकी रिवॉल्वर से गोली निकली और दूल्हे के सीने में आकर धंस गई. कोई कुछ समझ पाता, तबतक दूल्हा दम तोड़ चुका था. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की रिवॉल्वर से गोली चली, वो लड़के वालों की पक्ष से ही था और उसका नाम रामचंद्र वर्मा है.


इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन जिस तरह से शादी समारोह में ये गोलीकांड हुआ, उसने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं. अब गमज़दा चेहरे हैं. खामोशी है. जमाने भर का दर्द है. काश, खुशी के मौके पर मौत का कहर बरपाने वाली रिवॉल्वर को दूर रखा गया होता, तो आज दूल्हा जिंदा होता.

बताते चलें कि इसी तरह चित्रकूट जिले के शिवरामपुर कस्बे में बीते गुरुवार की रात जालौन से आई बारात में दूल्हे के भांजे ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिससे दूल्हे के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. हर्ष फायरिंग करने वाले विजय को लोगों ने तमंचा सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि जालौन जिले के सिरसा कलार से शिवरामपुर कस्बे में गुरुवार की शाम बारात आई थी. द्वारचार के समय दूल्हे के भांजे विजय ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी, जो सामने खड़े दूल्हे के चाचा अशोक (43) के सीने में लगी. बारात में शामिल लोग उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए.


अस्पताल में इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. हर्ष फायरिंग करने वाले विजय को लोगों ने तमंचा सहित पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के आला अफसरों ने हर्ष फायरिंग पर पाबंदी लगा रखी है, लेकिन यह घटना थाने से चंद कदम दूरी पर घटी है. थाने के दो सिपाही भी दावत में शरीक थे.


Leave a Reply