माराडोना को थेरेपी और परिवार के सहयोग की जरूरत : डॉक्टर

ब्यूनस आयर्स । अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर डिएगो माराडोना के मनोचिकित्सक डिएगो डियाज ने कहा कि यह महान फुटबॉलर सर्जरी के बाद से ही निजी क्लीनिक में हैं और उसकी हालत स्थिर बनी हु्ई है। माराडोना की पिछले सप्ताह ही सर्जरी हुई थी। उनके डॉक्टर ने कहा कि यह समस्या एक दुर्घटना के कारण आई जो माराडोना को याद नहीं थी। डियाज ने कहा कि इस खिलाड़ी को डॉक्टर, थेरेपी और परिवार के सहयोग की जरूरत है। उनके निजी डॉक्टर ने कहा कि एक समय नशे के आदी रहे माराडोना ने अल्कोहल का सेवन कम कर दिया थ पर थोड़ी मात्रा भी उनके लिये काफी नुकसानदेह है। 
 

Leave a Reply