मीडिया पर फिर भड़के ट्रंप, लगाया ये आरोप

वॉशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर मीडिया पर हमला बोला है। इस बार ट्रंप के निशाने पर वाशिंगटन पोस्ट अखबार है, जिस पर उन्होंने लॉबिंग का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस अपने स्वामित्व वाले इस अखबार का इस्तेमाल लॉबिंग के एक हथियार की तरह कर रहे हैं।


ट्रंप ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर अखबार पर निशाना साधा। अपने एक ट्वीट में लिखा है कि, 'क्या वाशिंगटन पोस्ट इसलिए झूठी खबरें दे रहा है कि संसद पर दबाव बनाकर नेताओं को अमेजन के करमुक्त एकाधिकार में हस्तक्षेप से रोका जा सके?

अमेजन के वाशिंगटन पोस्ट ने सीरिया में असद के खिलाफ लड़ रहे विद्रोहियों को मिल रही अमरीकी सहायता बंद करने के संबंध में गलत तथ्य रखे हैं। गौरतलब है कि वाशिंगटन पोस्ट अखबार ने लिखा है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ संघर्ष के दौरान ट्रंप प्रशासन ने रूस के साथ संबंधों को प्राथमिकता में रखा।

Leave a Reply