मुंबई महानगरपालिका में लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

मुंबई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए मुंबई महानगरपालिका ने अपने मुख्यालय तथा शहर में अपने अन्य कार्यालयों में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. मनपा ने इस संदर्भ में एक आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, जनप्रतिनिधियों, अत्यावश्यक काम से आने वाले लोगों या पूर्व निर्धारित बैठकों में शामिल होने वाले लोगों को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति को मनपा कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परिपत्र में कहा गया है कि अपवाद स्वरूप कुछ मामलों में, विभागाध्यक्ष केवल उन लोगों को प्रवेश के लिए पास जारी करेंगे जिन्होंने पिछले 48 घंटे में आरटी-पीसीआर जांच कराई हो, जिसमें उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हो. मनपा अधिकारियों से मनपा मुख्यालय एवं यहां उसके अन्य कार्यालयों में प्रवेश द्वारों पर पत्र या आपत्तियां स्वीकार करने के प्रावधान करने को कहा गया है. उन्हें स्टाफ के सदस्यों के साथ आमने-सामने के बजाए ऑनलाइन बैठकें करने का निर्देश दिया गया है.

Leave a Reply