मुंबई में 27 जून तक बढ़ाए गए प्रतिबंध

मुंबई। भले ही मुंबई में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है बावजूद इसके सावधानियां बरती जा रही है. यही वजह है कि मुंबई को पांच चरणों के वर्गीकरण में  तीसरे चरण में रखा गया है. नियम और शर्तों के तहत मुंबई को पहले चरण में होना चाहिए और मुंबई लोकल सहित सभी कारोबार, व्यवहार, दुकानें, मॉल्स खोल दिए जाने चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं किया गया है और अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए 27 जून तक मुंबई में तीसरे चरण के सारे प्रतिबंधों को कायम रखा गया है. बता दें कि राज्य सरकार ने शर्तें यह रखी है कि जिन जिलों या शहरों में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम और ऑक्सीजन बेड 25 प्रतिशत से कम भरे होंगे उन्हें पहले चरण में रखा जाएगा और वहां किसी भी तरह के नियम और प्रतिबंध लागू नहीं होंगे. आंकड़ों के आधार पर मुंबई पहले चरण में है, लेकिन इसे तीसरी चरण में रखा गया है.

Leave a Reply