मुरार क्षेत्र की ऐतिहासिक वैशाली नदी के पुनर्जीवन की पहल

ग्वालियर जिले के मुरार क्षेत्र में बहने वाली ऐतिहासिक वैशाली नदी के पुराने वैभव को पुनर्स्थापित कर उसके सौन्दर्यीकरण की पहल की गई है। विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने 4 किलोमीटर पदयात्रा कर यह पहल की है। पदयात्रा में जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के अधिकारी शामिल थे।

पदयात्रा में मुरार नदी के प्रस्तावित प्लान को अमली जामा पहचाने देने के लिये भौगोलिक स्थिति एवं आने वाली परेशानियों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह बात सामने आई कि मुरार नदी की भूमि पर होटल, व्यवसायिक प्रोजेक्ट स्थापित हैं। साथ ही नदी भूमि पर कब्जा करने के लिये अवैध रूप से बाउण्ड्री वाल खड़ी कर दी गई है। नदी के पुल के नीचे पानी के बहाव वाले 6 गेट बंद कर यहाँ भी निर्माण कार्य कर लिया है।

विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने बताया कि नदी की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिये सख्त कार्रवाई के साथ ही जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। विधायक ने मुरार नदी पर रिंग रोड बनाने के लिये विधायक निधि से 25 लाख रुपये दिये जाने के लिये स्वीकृति दी।

नदी विकास संबंधी मुख्य निर्णय

मुरार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये हुरावली से काल्पी ब्रिज पुल तक नदी के दोनों ओर 4 किलोमीटर क्षेत्र में रिंग रोड बनाना। मुरार नदी में जाने वाली समस्त सीवर लाइनों को अण्डर ग्राउण्ड कर नदी को सीवर मुक्त करना। नदी के दोनों ओर 2000 पौधों का रोपण। मुरार क्षेत्र में गिरते जल-स्तर को मुरार नदी के माध्यम से ठीक करना। नदी क्षेत्र में बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले आदि लगाकर पार्क विकसित करना। विधायक श्री गोयल ने बताया कि विकास के इन कार्यों में जन-भागीदारी पर अधिक जोर दिया जायेगा।
 

Leave a Reply