मुल्जिमों को फांसी की सजा होनी चाहिए-गृहराज्यमंत्री

जयपुर । गृहराज्यमंत्री राजेन्द्र यादव ने उदयपुर में हुई मर्डर की घटना को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों के तार पाकिस्तान और अरब देशों से जुड़े है आरोपी के फोन से 8-10 नम्बर पाकिस्तान के मिले है। फोन नम्बर के जरिए आरोपी पाकिस्तान के सम्पर्क में था।  राजेन्द्र यादव ने बताया कि एक आरोपी गौस मौहम्मद 2014-15  में 45 दिन कराची में ट्रेनिंग ली थी। नेपाल में भी एक आरोपी का मुवमेंट रहा है। इस घटना में मुकदमा दर्ज किया गया है, इसलिए अब आगे की जांच एनआईए द्वारा की जाएगी, जिसमें राजस्थान एटीएस पूर्ण सहयोग करेगी। गृहराज्यमंत्री ने राज्य में हुई घटना को विभीत्स बताने के साथ कहा कि आरोपियों को कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए उन्होने यह भी कहा कि उदयपुर में घटना को अंजाम क्यो दिया गया उदयपुर, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर नए तरीके से इस घटना को घटना को अंजाम दिया गया है ताकि पूरे हिन्दुस्तान में हिन्दु मुस्लिम झगड़ा कराया जायें। विपक्षी पार्टियों के नेताओं द्वारा घटना को लेकर दिए जा रहे बयानों की राज्य की इंटरलेंजेसी फेल है और सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है पर कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेतागण घटना को बढ़ाचढ़ाकर दे रहे है जो देशहित के लिए सही नहीं है उन्होने कहा कि इंटेलीजेंस अपनी जगह अच्छा काम कर रही है अन्य प्रदेशो की अपेक्षाकृत राज्य की इंटेलीजेंस की कार्यशैली अच्छी है। एनआई को राजस्थान से पहले भी सहयोग था और इस घटना पर भी पूरा सहयोग रहेगा।

Leave a Reply