मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने की कलेक्टर से मुलाकात, की यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत

जयपुर: राजधानी जयपुर के जोबनेर स्थित ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय में बीएचएमएस की अंतिम वर्ष की छात्राओं ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव से मुलाकात कर उनसे यूनिवर्सिटी प्रशासन की शिकायत की. इस दौरान छात्राओं के साथ उनके परिजन भी मौजूद थे.

इस दौरान छात्राओं ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से उन्हें कॉलेज के प्रचार के लिए गांव जाने पर मजबूर किया जा रहा है. छात्राओं के मुताबिक गांव जाने पर उनके साथ छेड़छाड़ होती है और मनचले उनके साथ बदतमीज़ी करते हैं.

छात्राओं ने ये भी आरोप लगाया कि उनसे ज्यादा काम लिया जा रहा है. छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. छात्राओं के मुताबिक जब वो इंटर्नशिप बदलवाने की बात यूनिवर्सिटी प्रशासन को कहती हैं तो उन्हे इंटर्नशिप रद्द करने की धमकी दी जाती है. 
 

Leave a Reply