मोगादिशु में विस्फोट, 18 लोगों की मौत, 16 घायल

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक मशहूर होटल के बाहर हुए एक संदिग्ध कार बम विस्फोट में  18 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए. इस विस्फोट के बाद इलाके में दूसरे विस्फोट की आवाज सुनी गई.

इसके बाद दो और विस्फोट की आवाज सुनी गई. पहला विस्फोट तब हुआ जब हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया.

पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि सरकारी अधिकारियों समेत 20 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. सुरक्षा बल राष्ट्रपति आवास के नजदीक नासा-हब्लोद होटल की ऊपरी मंजिल पर छिपे आतंकवादियों से लड़ रहे हैं.

हुसैन ने बताया कि पहली मंजिल पर पांच में से दो हमलावर मारे गए..

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नासा हाबलोद होटल के भीतर गोलीबारी की आवाज अभी सुनी जा सकती है.

इस विस्फोट से दो सप्ताह पहले मोगादिशु में ट्रक बम धमाका हुआ था, जिसमें 350 से अधिक लोग मारे गए थे.

Leave a Reply