यदि आप नहीं माने इन वास्तु शास्त्र के नियम, तो पानी की तरह बहेगा पैसा

यहां रखें धन

उत्तर दिशा धन रखने के लिए सबसे उपयुक्त। इस दिशा के स्वामी कुबेर हैं। उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा को ईशान कोण कहते हैं। मान्यता है कि इस दिशा में वही पैसा रखता है जो बहुत बुद्धिमान होता है। पूर्व दिशा में घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है और उसमें बढ़ोतरी होती रहती है।

यहां न रखें धन

पश्चिम दिशा में धन और आभूषण रखने से कोई खास लाभ नहीं मिलता है। आग्नेय कोण में धन रखने से धन घटता है। बता दें दक्षिण-पूर्व के बीच की दिशा को आग्नेय कोण कहते हैं। यदि दक्षिण दिशा में धन रखा तो कोई नुकसान नहीं होग लेकिन बढ़ोतरी भी नहीं होगी। पश्चिम और उत्तर के बीच की दिशा को वायव्य कोण कहते हैं। यहां धन रखा हो तो बजट हमेशा गड़बड़ाया रहता है। नैऋत्य कोण यानि दक्षिण और पश्‍चिम के बीच की दिशा में धन रखने से पैसा टिकता है और लेकिन उसके साथ कब क्या होगा यह नहीं कहा जा सकता। यह भी कहा जाता है कि इस दिशा में वही धन रखता है जिसने पैसा गलत तरीके से कमाया हो।
 

Leave a Reply