यमुना एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस, ट्रक से टकराई, 8 लोगों की मौत, 30 घायल

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा होते ही एक्सप्रेस वे पर चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनते ही स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को जानकारी दी. एक्सप्रेस वे पर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचावकर्मियों की टीम पहुंच गई है. 

सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्ट्स के लिए भेजा गया है. वहीं, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस आगरा से नोएडा आ रही थी, इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा गई. 
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा होते ही एक्सप्रेस वे पर चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनते ही स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस को जानकारी दी. एक्सप्रेस वे पर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और बचावकर्मियों की टीम पहुंच गई है. 

सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्ट्स के लिए भेजा गया है. वहीं, घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बस आगरा से नोएडा आ रही थी, इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकरा गई. 

बस का ब्रेक हो गया था फेल
शुक्रवार सुबह आगरा की तरफ से ग्रेटर नोएडा जा रही यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने से आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह 5 बजे हुआ. 
 

Leave a Reply