यहां जानें सैमसंग Galaxy S10 और S10+ की तमाम खूबियां

सैमसंग ने अमेरिका के सैन फैंसिस्को में आयोजित एक इवेंट के दौरान अपने नए Galaxy S10 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस बार सैमसंग ने अपने Galaxy S10 और S10+ के अलावा S10e और Galaxy Fold को भी लॉन्च किया है. गैलेक्सी फोल्ड कंपनी का नया प्रीमियम स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत भी ज्यादा रखी गई है. Galaxy S10 और S10+ हाई एंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं, जिनमें नया Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है.

दूसरी खूबियों की बात करें तो यहां अल्ट्रा-शॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और  Exynos 9820 चिपसेट मौजूद है. दूसरी तरफ Galaxy S10e की बात करें तो ये एक छोटा वेरिएंट है और इसे ऐपल के लाइनअप में iPhone XR की तरह मान सकते हैं.

Galaxy S10 और S10+ के फुल स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले – दोनों में कर्व्ड AMOLED Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है, जहां रियर पैनल में गोरिल्ला ग्लास 6 मौजूद है. S10 में 6.1-इंच QHD+ (3040×1440) डिस्प्ले और PLus में 6.4-इंच QHD+ (3040×1440) डिस्प्ले दिया गया है. दोनों का रेश्यो 19:9 है और ये HDR10+ को सपोर्ट करते हैं.    

प्रोसेसर – दोनों ही स्मार्टफोन में कुछ एरिया के लिए 7nm ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर (2.8GHz+2.4GHz+1.7GHz) और भारत जैसे कुछ एरिया के लिए 8nm ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9820 प्रोसेसर (2.7GHz+2.3GHz+1.9GHz)

रैम – S10 में 8GB LPDDR4x रैम, वहीं S10+ में 12GB LPDDR4x रैम का भी ऑप्शन मिलेगा.

मेमोरी – Galaxy S10 के दो वेरिएंट- 128GB,512GB और S10+ तीन वेरिएंट- 128GB, 512GB और 1TB मौजूद होंगे. यहां माइक्रो एसडी कार्ड का भी सपोर्ट मिलेगा.

ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्रायड 9.0 पाई बेस्ड कंपनी का कस्टम One UI

रियर कैमरा – Galaxy S10 और S10+ दोनों में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. यहां दो 12 मेगापिक्सल और एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

फ्रंट कैमरा- Galaxy S10 में सिंगल 10 मेगापिक्सल कैमरा और S10+ में 10 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं.  

बैटरी – S10 में 3,400mAh की बैटरी और S10+ में 4,100mAh बैटरी मिलेगी.

कनेक्टिविटी ऑप्शन-  दोनों में ही 4G VoLTE (LTE Cat. 20), Wi-Fi 802.11ax, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, एक 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है.

सिक्योरिटी/लॉक – इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

कीमत –  Galaxy S10 की शुरुआती कीमत $899.99 (लगभग 63,900 रुपये) और Galaxy S10+ की शुरुआती कीमत $999.99 (लगभग 71,000 रुपये) रखी गई है.
 

Leave a Reply