यूपी और बिहार के मजदूरों से भरी ट्रेन रवाना

मुंबई । यहां के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से उप्र और बिहार के प्रवासी मजदूरों की खराखच भरी ट्रेन रवाना हुई है। मजदूरों का कहना है कि वे अपने घरों को लौट रहे हैं, क्योंकि मुंबई में कोरोना के केस बहुत बढ़ गए हैं। ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री थे और कोरोना नियमों का पालन नहीं हो रहा था। भारी भीड़ के कारण रेलवे और पुलिस बल कम पड़ गया। इस बीच, कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि मजदूरों के मन में दोबारा लॉकडाउन लगने का भय है। सरकार की उनकी मदद करना चाहिए। महाराष्ट्र में बेकाबू होते कोरोना के बीच सेंट्रल रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, लोमकन्या तिलक टर्मिनस, कल्याण, ठाणे, दादर, पनवेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशनों पर तत्काल प्रभाव से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ रोकने के लिए यह फैसला किया है। इस बीच, विभिन्न शहरों में लॉकडाउन की खबरों के बीच मजदूरों का पलायन शूरू हो गया है। ऐसे ही हाताल के बीच कर्नाटक में बस ऑपरेटरों ने हड़ताल कर दी है। इसके बाद सरकार ने रेलवे से कहा है कि वह बेंगलुरू से चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ा दे। कर्नाटक के मुख्य सचिव के अनुरोध पर रेलवे बोर्ड ने राज्य में विभिन्न गंतव्यों के लिए 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक विशेष ट्रेनें चलाने की अनुमति दी है। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने हुबली से यशवंतपुर के लिए 16 डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। शुक्रवार और शनिवार को 9-9 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।बता दें, कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेनें चलाई हैं जबकि 10 अप्रैल से शताब्दी, दुरंतो, हमसफर ट्रेनें चलाने की योजना बन चुकी है। 

Leave a Reply