यूरोपा लीग में नहीं दिखेगी मिलान 

रोम । इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान की टीम पर 2019-20 सत्र में यूरोपा लीग में हिस्सा लेने से रोक लगा दी गयी है। मिलान पर यह प्रतिबंध यूईएफए पर वित्तीय नियमों के उल्लंघन के कारण लगा है। यूईएफए अब सात बार की यूरोपियन चैम्पियन मिलान के खिलाफ कार्रवाई खत्म कर देगी जो उसने ज्यादा खर्च करने के कारण उस पर शुरू की थी। खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने मिलान पर अपना फैसला सुनाते हुए कहा, ‘‘एसी मिलान को 2019-20 सत्र के लिए यूईएफए क्लब से अलग किया जाता है।’’ मिलान इटली सेरी-ए में पांचवें स्थान पर रही थी। उसके प्रतिबंध के कारण छठे स्थान पर रहने वाली रोमा को यूरोपा लीग में खेलने का मौका मिलेगा जबकि सातवें स्थान वाली टोरिनो क्वालीफायर्स में हिस्सा लेंगी। मिलान ने 2015 और 2017 के दौरान वित्तिय खर्च को लेकर यूईएफए द्वारा पिछले ग्रीष्मकाल में लगाए गए दो साल के प्रतिबंध के खिलाफ केस किया था जिसमें उसे सफलता मिली थी। मिलान पर शुरुआत में प्रतिबंध 2018-19 सीजन के लिए लगा था लेकिन मिलान ने सीएएस को इस बात के लिए मना लिया था कि वह अपनी वित्तीय हालत सुधार लेगी।

Leave a Reply