योगी की राह पर नीतीश सरकार,बंद कराए गए 7 अवैध बूचडख़ाने

यूपी में योगी सरकार ने आते ही अवैध बूचडख़ानों को बंद करवा दिया है। ऐसे में  अब बिहार में अवैध बूचडख़ानों पर कार्रवाई की जा रही है। बिहार के रोहतास जिले के सात अवैध बूचडख़ानों पर ताला लगा दिया गया है। खबर के मुताबिक  पटना हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि रोहतास में सभी अवैध बूचडख़ानों को 6 हफ्तों के भीतर बंद कर दिया जाए। 

दरअसल 31 मार्च तक लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण रोहतास के बिक्रमगंज में जिला प्रशासन ने 7 बूचडख़ाने सील करने के आदेश मिले हैं। बिहार में अवैध बूचडख़ानों को बं करने की मांग न केवल उठी बल्कि जिनको लाइसेंस जारी किया है, उनके लाइसेंस को भी रद्द करने की बात कही थी।

इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाते हुए प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार सरकार ने जल्द से जल्द अवैध बूचडख़ानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की और उन्हें बंद नहीं किया तो इसको लेकर बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।

Leave a Reply