रन-वे पर आया कछुआ, विमानों की उड़ान में आई बाधा

टोक्यो । जापान की राजधानी टोक्यो में एक कछुए के हवाई अड्डे पर रन-वे पर आने के कारण हवाई उड़ानों में बाधा आई।  यहां के सबसे व्यस्ततम नारिता इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस कछुए के कारण पांच फ्लाइट्स निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं। यह घटना 24 सितंबर की बताई जा रही है। रनवे पर कछुए के आने से हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को 12 मिनट के लिए रोकना पड़ा। इस कछुए को सबसे पहले एक पायलट ने देखा। उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को रनवे पर कछुए के मौजूद होने की सूचना दी। जिसके बाद हवाई अड्डे के कर्मचारी इस जीव को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कछुआ 2 किलोग्राम से अधिक वजनी और लगभग 30 सेंटीमीटर लंबा था। इसे नारिता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कई इलाकों में घूमते हुए देखा गया।
पूरे 4,000 मीटर के रनवे एरिया की तलाशी के बाद कर्मचारियों ने जाल की मदद से इस कछुए को पकड़ा। इस कारण एयरपोर्ट को 12 मिनट के लिए बंद करना पड़ा, जिससे 5 उड़ाने प्रभावित हुईं। नारिता इंटरनेशनल एयरपोर्ट कॉरपोरेशन ने कहा कि कई बार विमान के पार्ट्स या पक्षियों के कारण रनवे को बंद करना पड़ता है, लेकिन कछुए जैसे छोटे जीव का मिलना दुर्लभ है। नारिता इंटरनेशनल एयरपोर्ट कॉरपोरेशन के अधिकारियों के अनुसार यह कछुआ हवाई अड्डे के पास स्थित एक तालाब से आया होगा। यह तालाब रनवे से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। अधिकारियों ने कहा कि वे इस कछुए को जंगल में छोड़ने के लिए इसके प्रकार का अध्ययन करेंगे। इस काम में वन विभाग के विशेषज्ञों की राय भी ली जाएगी। खबरों के अनुसार, ऑल-निप्पॉन एयरवेज (एएनए) एयरबस ए380 उन पांच उड़ानों में से एक थी, जिनके टेकऑफ में कछुए के कारण देरी हुई। यह विमान दक्षिणी जापानी द्वीप ओकिनावा के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि कछुए की उपस्थिति का पता चला। जापान में कछुओं को पवित्र माना जाता है।

Leave a Reply