रमजान के दौरान आतंकी हमलों का खतरा, IS ने दी धमकी

लंदन: खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(ढ्ढस्)ने एक गुप्त ऑडियो संदेश जारी कर रमजान के पवित्र महीने में आतंकी हमलों की धमकी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,सोमवार को वितरित यह ऑडियो संदेश कथित तौर पर आईएस के आधिकारिक प्रवक्ता एबी अल हसन अल-मुहाजर द्वारा जारी किया गया है। अल-मुहाजर ने अपने संदेश में कहा कि, "ओस शेर मोसुल, रक्का और ताल अफार, अल्लाह उन शुद्ध हथियारों और दमकते चेहरों को रहमत प्रदान करे, जो अस्वीकृतिवादियों और धर्मत्यागियों के खिलाफ आरोप लगाते हैं और एक आदमी की ताकत के साथ उनसे लड़ते हैं।"

जारी संदेश में पिछले हफ्ते ईरान की राजधानी में हुए हमले की सराहना की गई, जिसमें तेहरान में संसद भवन और मकबरे को निशाना बनाया गया था, इस हमले में १७ लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply