राजधानी में आज जुटेंगे किसान

भोपाल । किसानों की समस्याओं को लेकर शुक्रवार को राजधानी में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन की यह महापंचायत सुबह 11:00 बजे से नीलम पार्क में होगी। महापंचायत में राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत, उपाध्यक्ष राजेश चौहान, बलराम सिंह लम्बरदार, चौधरी दीवानचंद, राजपाल शर्मा सहित प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह सहित कई किसान नेता शामिल होंगे। महापंचायत में शामिल होने से पहले किसान शाहजहांनी पार्क में एकित्रत होंगे। यहां से नीलम पार्क के लिए रवाना होंगे। महापंचायत जिन मांगों को लेकर की जा रही है उनमें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के लिए प्रदेश सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजने, तेलंगाना की तर्ज पर आठ हजार रुपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष किसानों को सब्सिडी,बरगी परियोजना को समय पर पूरा करने, किसानों के प्रकरण समय सीमा में निराकृत हो,जिले में स्थापित उद्योग, कारखानों में योग्यता के आधार पर स्थानीय बेरोजगारों को 75 फीसदी रोजगार,पिछले खरीब की अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान की भारपाई,मंडी चुनावों में आवेदन करते समय किसान होने का प्रमाण-पत्र जमा कराने आदि शामिल हैं।
 

Leave a Reply