राजभवन के 16 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली । महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोशियारी ने राजभवन के 16 स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। बीएमसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अगर जरूरत होगा को कोशियारी टेस्ट भी कराएंगे। 16 में से दो स्टाफ आठ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद राजभवन के करीब 100 स्टाफ की कोरोना जांच की गई। इनमें से 14 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमित राज्यों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। शनिवार को कुल 8139 नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई। पहली बार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा एक दिन में आठ हजार के पार गया। अभी तक महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मामले 1,46,600 हो चुके हैं। महामारी से होने वाली मौत के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 10 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 223 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में मौत का कुल आंकड़ा 10,116 तक पहुंच गया है। अगर सिर्फ मुंबई की बात करें तो अभी तक 91,745 कोरोना के कुल मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28,637 मामले सामने आए हैं। इस महामारी से एक दिन में कुल 551 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल मरीजों की बात करें तो आंकड़े करीब साढ़े आठ लाख के करीब पहुंच चुका है। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 8,49,553 हैं। अभी तक कोरोना के 2,92,258 एक्टिव केस हैं। वहीं अभी तक कुल 5,34,621 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी ने अभी तक 22,674 लोगों की जान ले ली है।
 

Leave a Reply