राजीव महर्षि अगले कैग और सुनील अरोड़ा होंगे चुनाव आयुक्‍त

पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) नियुक्त होंगे. इस संबंध में गुरूवार शाम फैसला लिया गया है. केन्द्र सरकार ने राजीव महर्षि के साथ कई और नियुक्तियां भी की हैं.   कैग शशि कांत शर्मा का कार्यकाल अगले महीने के अंत में समाप्त हो जाएगा.

वहीं राजीव महर्षि के सेवानिवृत्त होने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गौबा ने यह पद संभाल लिया. गौबा का दो साल का निश्चित कार्यकाल होगा और पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.

1982 बैच के झारखंड कैडर के 58 वर्षीय अधिकारी गौबा को करीब दो महीने पहले गृह सचिव नियुक्त किया गया था. तब से वह गृह मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्य कर रहे थे.

 

इससे पहले गौबा केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे थे. पहले वह अतिरिक्त सचिव के रूप में गृह मंत्रालय में काम कर चुके हैं. उस समय वह कई अन्य जिम्मेदारियों के साथ वामपंथी उग्रवाद से संबंधित विभाग का कामकाज देखते थे. गौबा के पास केंद्र और राज्य सरकारों, दोनों के स्तर पर और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में नीति निर्माण और कार्यक्रम क्रियान्वयन में वरिष्ठ पदों पर रहने का व्यापक अनुभव है.

Leave a Reply