राज्यपाल ने अध्यादेश को दी मंजूरी, आज होगा जल्लीकट्टू

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने जल्लीकट्टू पर अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इस तरह 3 साल से जारी प्रतिबंध के बाद एक बार फिर तमिलनाडु में जल्लीकट्टू की वापसी होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक रविवार को मदुरै में जल्लीकट्टू आयोजित हो सकता है। सरकार भी पोलच्ची में जल्लीकट्टू का आयोजन करने के बारे में सोच रही है। साथ ही तमिलनाडु सरकार अब पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा पर बैन लगाने केलिए कानूनी रास्ते तलाश रही है।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि खेल से बैन हटाया जाए और पेटा पर लगाया जाए। प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में लिखा है कि केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हम यह हमेशा सुनिश्चित करेंगे कि यह राज्य प्रगति के नए आयाम छुए।

Leave a Reply