राज ठाकरे की चेतावनी- मुंबई में नहीं चलने देंगे बुलेट ट्रेन

मुंबई: दशहरे से एक दिन पहले मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज हादसे में मारे गए लोगों पर राजनीति गर्म हो गई है। एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह मुंबई हादसे के खिलाफ आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक रेलवे के पुराने इन्फ्रस्टक्टर को सही नहीं किया जाता, मुंबई में बुलेट ट्रेन की एक ईंट भी नहीं रखने दी जाएगी। एमएनएस प्रमुख ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि दुश्मनी के लिए पाकिस्तान की क्या जरूरत जब हमारी रेलवे ही लोगों की जान लेने के लिए काफी है। 

वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने हादसे के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सरकार पर मनुष्य वध की एफआइआर दाखिल होनी चाहिए और रेलवे मंत्रालय पर भी मुकदमा चलना चाहिए। शिवसेना ने कहा कि पार्टी सांसदों ने 2015 और 2016 में फुट ओवर ब्रिज को चौड़ा करने की मांग रखी थी। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत और राहुल शेवाले ने रेलवे को इस मामले में चिट्ठी भी लिखी थी। तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने फंड की कमी का हवाला दिया था।

Leave a Reply