रामजस: दिल्ली से बाहर गईं गुरमेहर, रेप की धमकी पर FIR

रामजस मामला: दिल्ली से बाहर गईं गुरमेहर, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने करगिल युद्ध में शहीद की बेटी गुरमेहर कौर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। गुरमेहर ने आरोप लगाया था कि उन्हें ABVP के सदस्यों की तरफ से दुष्कर्म की धमकी दी गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच की गई और फिर आईटी ऐक्ट के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस गुरमेहर को पूरी सुरक्षा भी दे रही है। उधर ABVP की ओर से भी पुलिस को एक आवेदन दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि उसका कोई सदस्य रेप की धमकी देने वालों में शामिल नहीं है।

दिल्ली से बाहर गईं गुरमेहर
डीयू में मचे घमासान के बीच गुरमेहर कौर मंगलवार को दिल्ली से बाहर चली गईं। गुरमेहर के परिवार का कहना है कि वह अब दिल्ली में नहीं हैं। बता दें कि गुरमेहर ने AISA के 'पब्लिक प्रोटेस्ट मार्च' से भी खुद को अलग कर लिया था। गुरमेहर ने सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल से मुलाकात की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कथित तौर पर एबीवीपी सदस्यों की ओर से दुष्कर्म की धमकी मिलने की शिकायत की थी। दिल्ली महिला आयोग ने इस बाबत दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी थी।

मालीवाल ने धमकियों को ‘शर्मनाक’ बताते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से ‘धमकियां देने वालों’ के खिलाफ केस दर्ज करने, युवती और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की थी।उन्होंने कहा, ‘उसके (गुरमेहर) साथ सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार हुआ और बलात्कार की धमकियां दी गईं। उसकी शिकायत खुद में सबकुछ साफ कर देती है और उस के पास सबूत के तौर पर बलात्कार की धमकियों और अपशब्दों के स्क्रीनशॉट हैं।’

दिल्ली पुलिस को ABVP का आवेदन
इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी पुलिस को एक आवेदन देकर मांग की है कि गुरमेहर को रेप की धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। परिषद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक साकेत बहुगुणा की ओर से दिए गए इस आवेदन में कहा गया है कि ABVP का कोई सदस्य धमकी देने वालों में शामिल नहीं है।


रिजिजू बोले, गुरमेहर पर विवाद ठीक नहीं
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को फिर इस मसले पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'गुरमेहर एक युवा लड़की है, उस पर कोई विवाद खड़ा करना सही नहीं है। ये उन वामपंथियों की बात है जो जवानों के शहीद होने पर जश्न मनाते हैं।' रिजिजू ने आगे कहा, 'भारत और चीन के बीच हुए युद्ध के दौरान भी वामपंथियों ने चीन का समर्थन किया था। वे युवाओं को गुमराह करते हैं और यह सही नहीं है।'

बता दें कि करगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी ने रामजस कॉलेज में हुई हिंसा के बाद ‘आई एम नॉट अफ्रेड ऑफ एबीवीपी’ (मैं एबीवीपी से नहीं डरती) अभियान शुरू किया था। यह वायरल हो गया और देशभर के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने इसका व्यापक समर्थन किया।

Leave a Reply