राम रहीम को विदेश भगाने की तैयारी में थी हनीप्रीत

चण्डीगढ़: गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने हरियाणा पुलिस के सामने रिमाण्ड के दौरान कई राज खोले हैं। खबर है कि, 25 अगस्त राम रहीम की पेशी से पहले पुलिस छुड़ा कर विदेश भेजने की तैयारी थी। इसी उम्मीद से राम रहीम ने सुनवाई पर जाने की अपील भी कर दी। हनीप्रीत विदेश श्रद्धालुओं के संपर्क में थी। जहां बाबा राम रहीम को रखा जाता। हनीप्रीत पर तीन विदेशी सिम कार्ड इस्तेमाल करने का आरोप भी है।

मीडिया के मुताबिक, डेरा प्रमुख राम रहीम के जेल जाने के बाद करीब 4 दिनों तक हनीप्रीत सिरसा में थी। कथित तौर पर बाबा की गुफा के दरवाजे राम रहीम के फिंगरप्रिंट से खुलते थे या सिर्फ हनीप्रीत फिंगरप्रिंट से खुलते थे। CID रिपोर्ट के अनुसार, 28 अगस्त की रात को हनीप्रीत दो बड़े सूटकेस लेकर वहां से निकली थी। जांच में पता चला है कि पंचकूला हिंसा फैलाने के लिए काले धन का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि हनीप्रीत इंसा 25 अगस्त की रात लगभग 2 बजे सिरसा पहुंची थी और 28 अगस्त की रात एक कांग्रेसी नेता की जेड प्लस सिक्योरिटी की आड़ में दो बड़े सूटकेस लेकर डेरा सच्चा सौदा से राजस्थान की और चली गई थी। उसके साथ राम रहीम का परिवार भी काले शीशे वाली गाडिय़ों में सवार होकर निकला था।

Leave a Reply