राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाने की तैयारी, 50 पैसे प्रति किलो तक बढ़ सकता है

 नई दिल्ली। केंद्र सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के फेयर प्राइस शॉप (एफपीएस) डीलरों का कमीशन बढ़ाने की तैयारी कर रही है। एफपीएस डीलरों के कमीशन में 50 पैसे प्रति किलो तक वृद्धि होने की उम्मीद है। सरकार जल्द कमीशन में वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। पूरे देश में करीब साढ़े पांच लाख फेयर प्राइस शॉप हैं।

केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफपीएस डीलरों के कमीशन में वृद्धि अंतिम दौर में हैं। सरकार जल्द इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा देगी। डीलरों का कमीशन सत्तर पैसे प्रति किलो से बढ़ाकर एक रुपये 25 पैसे प्रति किलो तक करने का प्रस्ताव है यानी कमीशन में करीब 55 पैसे प्रति किलो की वृद्धि होगी। एफपीएस डीलरों को कमीशन के साथ 'प्वाइंट ऑफ सेल' पीओएस के लिए दिए जाने वाले अतिरिक्त 17 पैसे प्रति किलो जारी रहेंगे। पूर्वोत्तर राज्यों में डीलर कमीशन बढ़कर दो रुपये प्रति किलो हो सकता है। अभी पूर्वोत्तर में स्थित एफपीएस डीलरों को 1.43 रुपये प्रति किलो कमीशन मिलता है। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर एफपीएस डीलरों के कमीशन का आधा-आधा आर्थिक बोझ वहन करती हैं।

ताजा हालात पर नजर 
– देश में कुल 23 करोड़ 25 लाख 14 हजार 128 राशन कार्ड है। इन सभी राशन कार्ड का डिजिटाइजेशन हो चुका है।

– देश भर में 19 करोड़ 41 लाख 97 हजार 640 राशन कार्ड आधार से लिंक हो चुके हैं। यह कुल राशन कार्ड का 84 प्रतिशत है।

– पूरे देश में कुल पांच लाख 28 हजार 317 फेयर प्राइस शॉप हैं। इनमें से तीन लाख 17 हजार 121 दुकानों में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन लग चुकी हैं। मार्च 2109 तक सभी दुकानों में पीओएस लगाने का लक्ष्य है। 

Leave a Reply