रॉकेट हमले में कम से कम 2 नागरिकों की मौत, 4 घायल- आपात सेवा
त्रिपोली: त्रिपोली के अलग-अलग हिस्सों में रॉकेट गिरने की कई घटनाओं में कम से कम दो नागरिकों की मौत हो गई. आपात सेवा ने लीबिया की राजधानी में यह जानकारी दी है. आपात सेवा के एक प्रवक्ता ओसामा अली ने बताया कि इसमें चार अन्य लोग घायल भी हो गये हैं. प्रवक्ता ने बताया कि मरने वाले की संख्या के बारे में यह अभी ‘‘प्रारंभिक’’ सूचना है.
जनरल खलीफा हफ्तार के इस महीने की शुरुआत में त्रिपोली पर कब्जे के लिए हमले की शुरूआत के बाद विस्फोटों की ये घटनाएं हुई हैं. शहर में कम से कम सात शक्तिशाली विस्फोट हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहर के दक्षिण में अबू सलीम जिले के ऊपर घना धुंआ उठते हुये देखा गया. इस शहर पर कई रॉकेट दागे गये. यह पहली बार है जब मध्य त्रिपोली में संघर्ष की घटनाएं देखने को मिली हैं. हालांकि, रात के दौरान शांति बनी रहती है.
किसी भी समूह ने रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.