विश्वकप खेलने को लेकर उत्साहित हैं युजवेंद्र

मुम्बई । युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका ध्यान आईपीएल क्रिकेट पर ही लगा है हालांकि वह पहली बार विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित हैं। चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी। हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा, विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं। मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं। हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है इसलिए मैं भी उत्साहित हूं।’ उन्होंने कहा कि किसी भी मैच में हार के लिए उन्होंने किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं दिया जा सकता। साथ ही कहा कि यह टीम का खेल है। उन्होंने कहा, ‘आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते। यह टीम का खेल है। यदि हम एक मैच हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं।’

Leave a Reply