रोहिंग्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट 13 अक्तूबर को करेगा सुनवाई
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले में 13 अक्तूबर को सुनवाई करेगा। न्यायालय ने स्पष्ट किया की दलीलें भावनात्मक पहलुओं पर नहीं बल्कि कानूनी बिन्दुओं पर आधारित होनी चाहिए। न्यायालय ने केन्द्र और दो रोहिंग्या याचिकाकर्ताओं से कहा कि उसकी मदद के लिये सारे दस्तावेज और अंतर्राष्ट्रीय कंवेन्शन का विवरण तैयार करें।
रोहिंग्या संकट पर न्यायालय ने कहा कि मानवीय पहलू और मानवता के प्रति चिंता के साथ-साथ परस्पर सम्मान होना भी जरूरी है। याचिकाकर्ताओं ने केन्द्र के इस रूख का विरोध किया कि याचिका न्यायालय में विचार योग्य नहीं है।