लापता भारतीयों की तलाश के लिए फिलिपीन भेजा गया नौसैन्य विमान

भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को जापान तट पर प्रशांत महासागर में डूबे मालवाहक जहाज पर सवार 10 भारतीयों के खोज अभियान में शामिल होने के लिए एक टोही विमान को फिलिपीन भेजा है. जहाज डूबने के बाद से इन दस भारतीयों का कोई पता नहीं है.

नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पी 8आई टोही विमान मनीला में विलामोर हवाईअड्डे पर उतरा और जल्द ही खोज अभियान शुरू करेगा. शुक्रवार को ओकीनावा तट पर 33,205 टन वजनी मालवाहक जहाज एमराल्ड स्टार डूब गया था. 16 भारतीयों को पहले ही बचा लिया गया जबकि 10 अन्य भारतीयों की तलाश जारी है.

जापान, फिलिपीन और चीन में भारतीय मिशन तलाश अभियान में एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.

नौसेना अधिकारी ने कहा, पी-8आई विमान ने एमवी एमराल्ड स्टार के लापता नौसैनिकों की तलाश के लिए रविवार रात 11 बज कर 45 मिनट पर मनीला के लिए उड़ान भरी.

Leave a Reply