लॉकडाउन में प्रतिबंधित  गुटका सिगरेट की  सरकंडा क्षेत्र में खुले आम बिक्री प्रशासन मौन

बिलासपुर ।  शहर मे कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन चल रहा है,इस दौरान प्रशासन ने लोगो की आवश्यक सामग्री की दुकानों को ही निर्धारित समय-सीमा मे खोलने कि अनुमति दी है,इसके बावजूद कई दुकानदार 12 बजे के बाद भी दुकान संचालक कर रहे है,तो वही कुछ दुकानदार प्रतिबंधित सामानों की बिक्री भी जमकर कर रहे है,जिसपे प्रशासन का ध्यान आखिर क्यों नही जा रहा है।
ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति है,मगर देखा जा रहा है कि कुछ दुकानदार समय के बाद तक खोलकर दुकान चला रहे है,हालांकि कुछ पर पुलिस ने कार्यवाही भी की है,पर शहर के कुछ दुकानदारों ने तो हद ही पार कर दी है,सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकिशोर पर एक दुकानदार ने तो हद ही पार कर दी है खुलेआम प्रतिबंधित गुटका,सिगरेट बेच रहा है,जिसकी वजह से उस दुकान के बाहर युवकों का डेरा लगे रहता है,युवक वहां चाय सिगरेट की चुस्की लेते खड़े रहते है,दुकान समय खत्म हो जाने के बाद वह दुकानदार महाशय जी बन्द शटर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठते है और आने वाले लोगो को सामान आसानी से प्रदान करते है,आखिर इस ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान क्यो नही जाता है,सूत्र बताते है कि उस दुकान में और भी कई तरह के प्रतिबंधित कार्य किये जाते है,आखिर इसे अब क्या समझा जाये,

Leave a Reply