लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में पड़े 66% वोट, कहां कितनी हुई वोटिंग, यहां जानें

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) के तहत दो चरणों का मतदान हो चुका है. पहले दौर में 11 अप्रैल को देश की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ था. वहीं दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 95 सीटों पर मतदान हुआ. अगर दोनों ही चरणों में मतप्रतिशत की बात करें तो दूसरे चरण में पहले दौर के मुकाबले कम वोट पड़े.

दूसरे चरण का हाल
18 अप्रैल को 95 सीटों पर हुए दूसरे चरण के मतदान में 66 फीसदी वोट पड़े. दूसरे चरण का चुनाव 11 राज्‍यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुआ. पहले चरण की तुलना में यह 3 फीसदी कम रहा. 

उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा के अनुसार मतदान के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक दूसरे दौर में सर्वाधिक 78 फीसदी मतदान पुडुचेरी की एक लोकसभा सीट पर रहा. उन्होंने बताया कि 70 फीसदी से अधिक मतदान वाले राज्यों में पुडुचेरी के अलावा पश्चिम बंगाल (76 फीसदी), मणिपुर (74.3 फीसदी), असम (73.32 फीसदी) और तमिलनाडु (72 फीसदी) शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 62.3 प्रतिशत और बिहार की पांच सीटों पर 62.53 प्रतिशत मतदान हो चुका था. ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों पर 64 फीसदी, पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 76 फीसदी और जम्मू कश्मीर की दो सीटों (उधमपुर और श्रीनगर) पर सबसे कम 43.4 फीसदी मतदान हुआ. मतदान के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में शुमार छत्तीसगढ़ की तीन सीटों (राजनंदगांव, महासमंद और कांकेर) पर 71 फीसदी मतदान हुआ.

पहले चरण में पड़े थे 69.43% वोट
11 अप्रैल को 91 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग में 69.43 फीसदी मतदान हुआ था. पहले चरण में 18 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों में मतदान हुआ. इन 91 सीटों पर कुल 1,279 प्रत्याशी मैदान में थे. 
आंध्र प्रदेश की 25 सीटों पर 66 फीसदी और तेलंगाना की 17 सीटों पर 60 फीसदी मतदान हुआ

इसके अलावा उत्तराखंड की पांच सीटों पर 57.85 फीसदी मतदान हुआ. अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर 66 फीसदी मतदान रहा. मेघालय की दो सीटों पर 67.1 फीसदी हुआ और पिछली बार 68 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चरण के मतदान वाले अन्य प्रमुख राज्यों में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर 63.69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर 56 फीसदी मतदान हुआ. पिछले चुनाव में इस सीट पर 69.39 फीसदी मतदान हुआ था.

Leave a Reply