लोकायुक्त पुलिस ने एएसआई और एक आरक्षक  को रिश्वत लेते  दबोचा 

ग्वालियर| लोकायुक्त पुलिस ने  उपनगर ग्वालियर थाने के एक एएसआई और एक आरक्षक कोर्ट मुंशी को रिश्वत लेते हुये दबोचा है।  लोकायुक्त पुलिस के अनुसार तानसेन नगर निवासी पुष्पा तोमर नामक महिला ने बीते दिनों शिकायत की थी कि उसके पति पर ४२० के एक प्रकरण में कोर्ट में चालान पेश करने के लिए चार हजार रूपये की रिश्वत एएसआई आरपी गुनकर मांग रहे हैं। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस उपाधीक्षक प्रद्युम्र पाराशर , निरीक्षक आराधना डेविस व कविन्द्र चौहान ने आज एएसआई आरपी गुनकर को २५०० रूपये की रिश्वत लेते हुये धर दबोचा । इससे पहले एएसआई गुनकर १५०० रूपये की रिश्वत पहले ही ले चुका था।  इसमें २५०० रूपये में से ५०० रूपये कोर्ट मुंशी आरक्षक मुकेश सिंह ने लिये , तो लोकायुक्त पुलिस ने उसे भी धर दबोचा। लोकायुक्त पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

Leave a Reply