लोगों का समर्थन पाकर ट्रांसजेंडर प्रत्याशी ने कहा, कहा- ‘उम्मीद से बढ़कर मिला’

नई दिल्ली। ओडिशा की कोरई विधानसभा सीट से बसपा की ट्रांसजेंडर उम्मीदवार काजल किन्नर नायक ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। जब काजल सुबह नामांकन दा‎खिल करने पहुंची तो उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। इस दौरान काजल ने कहा, मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ट्रांसजेंडर होने के बावजूद मुझे जनता से कितना प्यार मिला। इस दौरान काजल की आंखे नम हो गईं।  ओडिशा के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने ओडिशा की कोरई विधानसभा सीट से एक ट्रांसजेंडर को अपना उम्मीदवार बनाया है। 27 वर्षीय ट्रांसजेंडर काजल नायक, आगामी राज्य चुनावों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार के रूप में जाजपुर जिले के कोरई विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। काजल नायक एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। काजल ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि बीएसपी ने मुझे टिकट देने का फैसला किया है। मैंने कई पार्टियों से संपर्क किया लेकिन किसी भी पार्टी ने मुझे टिकट देने में रुचि नहीं दिखाई। मुझमें और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी में भरोसा दिखाने के लिए मैं बीएसपी का धन्यवाद देती हूं।’ काजल ट्रांसजेंडर असोसिएशन ऑफ जाजपुर की अध्यक्ष हैं और वह ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों के लिए काम करती आई हैं।

Leave a Reply