वकीलों ने नवाज शरीफ को धमकी दी, 7 दिन में छोड़ दें सत्ता नहीं तो आंदोलन
पाकिस्तानी वकीलों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को अल्टीमेटम दिया कि अगर वो पनामा पेपर्स मामले में सात दिनों में सत्ता नहीं छोड़ते तो वो उनके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शनिवार को इस रुख का एलान किया.
बार एसोसिएशन्स की ओर से जारी साझा बयान में कहा गया है, 'दोनों बार एसोसिएशन का मानना है कि पनामा पेपर्स मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के मद्देनजर प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को अब अपने पद में बने नहीं रहना चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि पनामा मामले ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया है कि शरीफ और उनके बच्चों ने वित्तीय अनियिमताएं और भ्रष्टचार किए और जांच के लिए जेआईटी का गठन किया गया है.
क्या है पनामा गेट
बता दें कि अप्रैल 2016 में पनामा पेपर्स लीक का मामला सामने आया था. इस आधार पर कहा गया कि नवाज शरीफ और उनके बेटा-बेटी ने विदेशों में कंपनियां खोली और वहां संपत्ति बनाई. लंदन में छह बड़ी संपत्तियां खरीदी गई. फिर शरीफ परिवार ने इन संपत्तियों को गिरवी रखकर डॉएचे बैंक से करीब 70 करोड़ रुपए का लोन भी लिया. पिछले साल पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट इस मामले में जांच का आदेश दिया था. हालांकि शरीफ आरोपों को पहले जी खारिज कर चुके हैं.