2019 में हम 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे: अमित शाह

चंडीगढ़
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि पार्टी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पिछले आम चुनावों से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी। फिलहाल शाह पूरे देश में 110 दिनों का दौरा करने निकले हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने अपने चंडीगढ़ प्रवास के दौरान शनिवार को रोड शो में भी हिस्सा लिया और चंडीगढ़ BJP ऑफिस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने पार्टी की विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ भी बैठक की।

इसके बाद प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि वे पार्टी विस्तार के मकसद से देशभर का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि BJP साल 2019 के लोकसभा चुनाव में साल 2014 के चुनावों से भी ज्यादा वोट और सीटें लेगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के साहसी कदम को देश ने सराहा है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में पार्टी को मिली सफलता इसके बड़े उदाहरण हैं।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते वक्त अमित शाह का पूरा फोकस केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP सरकार के तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर रहा। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग से जुड़े सवाल पर टिप्पणी में कहा कि इस समस्या का उद्भव ही कांग्रेस के कारण हुआ था। जम्मू-कश्मीर में सैन्य बलों पर पत्थरबाजी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि 1989 से एेसी घटनाएं कई बार हुई हैं और उनपर नियंत्रण भी किया गया है और अब जल्द ही पूरी तरह नियंत्रण कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जीएसटी, उज्जवला योजना, किसानों से जुड़ी योजनाएं और बीमा आदि केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं। देश की राजनीति में शुचिता लाने के प्रयास किए गए। देश की राजनीति को परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण से मुक्ति दिलाने के लिए BJP आगे बढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।

Leave a Reply