विजय माल्या को एक और झटका, महाराष्ट्र में 100 करोड़ का फार्म हाऊस जब्त

शराब व्यवसायी विजय माल्या के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को महाराष्ट्र में उनका करीब 100 करोड़ का फॉर्म हाऊस जब्त कर लिया। 

यह परिसंपत्ति महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में 17 एकड़ में फैला है। इसे इससे पहले भी पिछले साल सितंबर में धनशोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत जब्त किया गया था। 

प्रवर्तन निदेशालय ने इस परिसंपत्ति के मालिकों द्वारा अपीलीय प्राधिकार से राहत अस्वीकार कर दिए जाने के बाद इस साल अप्रैल में इसे खाली करने का आदेश जारी किया था। निदेशालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह संपत्ति असल में मंडवा फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम है, जिसका वास्तविक नियंत्रण माल्या के पास है। इसका कानूनी मूल्य 25 करोड़ रुपये है जबकि बाजार मूल्य 100 करोड़ से अधिक है। 

निदेशालय के मुंबई स्थित जोनल ऑफिस से अधिकारियों की एक टीम ने गुरुवार को समुद्र तट के आसपास स्थित इस परिसंपत्ति पर कब्जा आदेश का पोस्टर चिपका दिया। 
निदेशालय के बयान में कहा गया है कि परिसंपत्ति पर उसका कब्जा शांतिपूर्ण तरीके से हो गया। निदेशालय माल्या और अन्य के खिलाफ आईडीबीआई बैंक से करीब 900 करोड़ की धोखाधड़ी मामले की जांच कर रहा है।

Leave a Reply