वित्त मंत्री देवड़ा ने मंदसौर में 3 करोड़ 89 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण/भूमि-पूजन किया

भोपाल : वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने जनपद पंचायत मंदसौर परिसर में आज 3 करोड़ 89 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। इन निर्माण कार्यों में ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाली पेयजल पाइप लाइन, तालाब निर्माण कार्य, श्मशान घाट, नाला निर्माण, पुलिया निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण, बाउंड्री वॉल निर्माण, स्नानघर स्वच्छता परिसर, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट, हाट बाजार एवं प्रमुख चौराहा पर हाई मास्क लाइट, गौशाला टीन शेड आदि निर्माण कार्य शामिल हैं।

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। इसे हर पंचायत में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लेना बहुत जरूरी है। अगर दूसरे डोज की तारीख नजदीक है या निकल चुकी है, तो तुरंत नजदीकी सेंटर पर जाकर अपना दूसरा डोज लगवाएं। साथ ही अपने पड़ोसी, मित्रों, परिवार को भी प्रेरित करें। अगर किसी का दूसरा डोज छूट जाता है, तो कोविड-19 का खतरा बराबर बना रहेगा।

लोकार्पण अवसर पर मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री शांतिलाल मालवीय, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply