विशेष पुलिस अधिकारियों के 3 दिवसीय चुनावी प्रशिक्षण का हुआ समापन

भोपाल। लोकसभा चुनाव ड्यूटी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में दिनांक 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को समापन किया गया, जिसमें भोपाल जिले के सरकारी विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव चुनाव ड्यूटी हेतु प्रशिक्षित किया गया। जिन्हें चुनाव ड्यूटी के दौरान विशेष पुलिस अधिकारियों के कर्तव्यों का निर्वहन करना है। अधिकारियो ने बताया की इन 3 दिनों में करीब 27 सौ कर्मचारियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण से पूर्व सभी कर्मचारियों के 12 नम्बर मतदान फार्म भी भरवाए गए एवं चुनाव आधारित डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म दिखाई गई। डीआईजी इरशाद वली द्वारा 25 अप्रैल को प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन के अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि चुनाव ड्यूटी अति महत्वपूर्ण होती है, इसलिए सभी कर्मचारी चुनाव टीम व पुलिस स्टॉफ से आपसी तालमेल बनाकर संवेदनशीलता व पूरी मुस्तैदी से डियूटी करेंगे एवं डियूटी के दौरान मतदाताओं से नम्रतापूर्वक व्यवहार करेंगे एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस अधिकारियों या पीठासीन अधिकारी को सूचित करें। उन्होने आगे कहा की हमे निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराना है। सभी कर्मचारियों पुलिस परिवार का हिस्सा है, चुनाव ड्यूटी के अलावा भी अगर किसी कर्मचारियों को किसी प्रकार की व्यक्तिगत समस्या आती है, तो हम पूरा सहयोग करेंगे। प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक आयोजन में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में डीएसपी लाईन श्री विक्रम सिंह रघुवंशी एवं आरआई श्री विजय कुमार दुबे एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply