वीडियो ऑन डिमांड पर उपलब्ध ‘द इंटरव्यू’

लांस एंजिलिस। ऑनलाइन वेबसाइटों पर धूम मचाने के बाद सोनी पिक्चर्स की विवादित फिल्म "द इंटरव्यू" अब मूवी ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। कंपनी ने प्रमुख अमेरिकी केबल, सेटलाइट और टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं से गठजोड़ किया है।

गुरुवार से फिल्म प्लेस्टेशन नेटवर्क पर भी उपलब्ध कराई गई है। सोनी पिक्चर्स के चेयरमैन और सीईओ माइकल लिंटन ने नए सहयोगियों को धन्यवाद दिया और कहा कि हमने शुरुआत से ही फिल्म के अधिकतम संभावित वितरण का प्रयास किया है। फिल्म दो जनवरी से 580 अन्य सिनेमाघरों में भी रिलीज की जाएगी। नए प्लेटफॉर्म में टाइम वार्नर केबल, कॉमकास्ट और डायरेक्टीवी शामिल हैं।

रिलीज पर था संकट

सोनी पिक्चर्स की "द इंटरव्यू" उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की हत्या की साजिश पर केंद्रित एक हास्य फिल्म है। फिल्म से नाराज कुछ हैकर्स ने कंपनी के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को हैक कर लिया था और साथ ही सिनेमाघरों को फिल्म रिलीज करने पर हमले की धमकी दी थी।
 

Leave a Reply