वेस्टइंडीज टीम जीत सकती है टी-20 विश्व कप :  दीप दासगुप्ता 

नई दिल्ली ।  भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता का मानना है कि यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 विश्व कप क्रिकेट मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम जीत की प्रबल दावेदार रहेगी। दीप दासगुप्ता के अनुसार सबसे ज्यादा आईसीसी टी-20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज एक बार फिर यह खिताब जीत सकती है।  इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ' वेस्टइंडीज में शामिल स्टार बल्लेबाजों के अलावा टीम के गेंदबाज भी अब एक इकाई के तौर पर काम कर रहे हैं। वेस्टइंडीज आम तौर पर एक पावर हिटिंग टीम थी, जो अक्सर 180-200 रन बनाती थी और अपनी बल्लेबाजी पर बहुत अधिक निर्भर रहती थी पर अगर आप पिछली सीरीज(दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ) और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज को देखें तो उनके गेंदबाजों ने वाकई में अच्छा प्रदर्शन किया है। ओबेड मैकॉय, हेडन वॉल्श जूनियर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके पास शेल्डन कॉटरेल भी हैं, इसलिए ऑलराउंडरों के साथ-साथ वास्तव में उनके पास अच्छी गेंदबाजी इकाई भी है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'वेस्टइंडीज की यह टीम थोड़ी डराने वाली भी है। अगर आप फॉर्म को देखें तो टीम में कई बिग हिटर अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने रन बनाए हैं, सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने पिछले मैच में अपनी बल्लेबाजी से ही टीम को जीत दिला दी थी।'  
 

Leave a Reply