वेस्ट इंडीज में ही विराट ने लगाया था पहला शतक 

किंग्सटन । टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए वेस्टइंडीज के तीनों दौरे भाग्यशाली साबित हुए हैं। इस बार यहां 28 वीं जीत दर्ज कर विराट भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गये हैं। इससे पहले साल 2011 में कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी विराट ने कैरिबियाई धरती पर ही लगाया था। 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल कप्तान बनने के मामले में विराट ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा है। साल 2011 में कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। किंग्सटन में 20 से 23 जून (2011) को खेले गए इस मैच में भारत ने 63 रनों से जीत हासिल की थी। हालांकि कोहली उस समय कुछ खास नहीं दिखा पाए थे और पहली पारी में चार व दूसरी में 15 रनों की पारी ही खेल पाए थे। सीरीज में भी कोहली का प्रदर्शन खास नहीं रहा था तीन मैचों की इस सीरीज में उन्हंने सिर्फ 76 रन ही बनाए थे। उनका औसत 15.20 ही रहा था।
2016 में कोहली एक बार फिर वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंचे। कोहली ने अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक भी वेस्ट इंडीज में ही लगाया था। कोहली ने तब नॉर्थ साउंड में 200 रनों की पारी खेली थी। कोहली तीसरी बार कैरेबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। इस बार उन्होंने 2 मैचों की सीरीज में कप्तान के रूप में जीत हासिल की। इन दो जीतों में कोहली ने दो रेकॉर्ड अपने नाम किए। पहला मैच जीतते ही वह विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने सौरभ गांगुली के 11 जीत के रेकॉर्ड को तोड़ा और सीरीज का दूसरा मैच जीतते ही वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए। 

Leave a Reply