व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, 15 घंटे बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर

बिहार के गोपालगंज में फर्नीचर व्यवसायी की हत्या के 15 घंटे बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. गुरुवार को अज्ञात बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

जानकारी के अनुसार, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कटेया थाना प्रभारी धनंजय कुमार सहित 3 पुलिस वालों पर जानलेवा हमला कर दिया था. इसमें थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, हत्या की वजह चुनावी रंजिश है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस घटना के बाद गोपालगंज टाउन डीएसपी विभाष कुमार, हथुआ डीएसपी इम्तियाज अहमद सहित कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. पुलिस के मुताबिक, अभी तक परिजनों ने किसी को नामजद नहीं बनाया है. पुलिस हर एंगल से केस की जांच कर रही है.

अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

कटेया के एसआई विनोद कुमार के मुताबिक, बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या की वजह के बारे में अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में हथुआ डीएसपी के नेतृत्व में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Leave a Reply