व्हाइट हाउस में ट्रंप और मोदी की ऐतिहासिक मुलाकात

अपने यूएस दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच ये पहली मुलाकात होगी. इस ऐतिहासिक मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते आगे कहां और किस रफ्तार से जाएंगे, ये बहुत कुछ इस मुलाकात के नतीजों पर ही निर्भर रहने वाला है.

हालांकि मोदी के अमेरिका पहुंचने पर ट्रंप ने अपने ट्वीट के जरिए जिस तरह उनसे बातचीत को लेकर उत्सुकता दिखाई और उन्हें अपना सच्चा दोस्त कहा उससे दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर दोनों पक्षों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

मोदी और ट्रंप के बीच अब तक तीन बार फोन पर बात हुई है लेकिन मुलाकात का ये पहला मौका है. पहले दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी में दोनों नेता मिलेंगे और उसके बाद उनकी अकेले मुलाकात होगी. ट्रंप मोदी के इस दौरे को कैसे स्पेशल बनाने में जुटे हैं इसका पता इस बात से ही लग जाता है कि उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत में व्हाइट हाउस में डिनर रखा है. इस तरह मोदी ऐसे पहले वैश्विक नेता बन गए हैं जिनके सम्मान में ट्रंप व्हाइट हाउस में डिनर दे रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच जिन प्रमुख मुद्दों पर बातचीत होनी है उनमें आतंकवाद और बिजनेस सबसे ऊपर है. पीएम मोदी ने वॉल स्ट्रीट जरनल में लिखे अपने लेख में भी कहा है कि भारत और अमेरिका आतंक के खात्मे के लिए मिलकर काम कर सकते हैं क्योंकि भारत को आतंक से निपटने का पिछले 40 साल का अनुभव है.

Leave a Reply