व्हाइट हाऊस पर कार बम से हमले की धमकी के बाद अलर्ट
वॉशिगटन: अमरीका के राष्ट्रपति भवन 'व्हाइट हाऊस' पर कार बम से हमले की धमकी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया।
जानकारी मुताबिक, 'व्हाइट हाऊस' की तरफ जा रही एक कार के ड्राइवर द्वारा गाड़ी में बम होने की सूचना पर सुरक्षा अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। गाड़ी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उस गाड़ी में कोई भी बम या डिवाइस नहीं पाई गई है। लेकिन व्हाइट हाऊस की सुरक्षा को तुरंत प्रभाव से बढ़ा दिया गया है। 'संदिग्ध' गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। व्हाइट हाऊस के आस पास की सड़कों को बंद कर दिया गया। जांच अभियान अभी जारी है।