शनाया और सुहाना दोनों बहुत अच्छी अभिनेत्री 

मुंबई । एक तरफ जहां चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2’ से बालीवुड की ओर कदम बढ़ाया है, वहीं उनकी सहेलियां शनाया और सुहाना भी फिल्मों में लॉन्च होने के काफी करीब हैं, तो इंडस्ट्री में उनकी सीनियर होने के नाते अनन्या उनको क्या राय देती हैं, इस सवाल पर अनन्या कहती हैं, ‘उन्हें मुझसे टिप्स लेने की कोई जरूरत नहीं है। वास्तव में मुझे उनसे टिप्स लेने की जरूरत है। वे दोनों बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं। हम लोग इसी इंडस्ट्री को देखते-देखते बड़े हुए हैं और अकसर हम फिल्मों के बारे में चर्चा करते हैं। हम लोग साथ में खूब फिल्में देखा करते थे। इसलिए मैं बॉलीवुड में उनके डेब्यू को लेकर उत्साहित हूं।’ फ्रेंडशिप गोल्स देतीं अनन्या ने कुछ दिन पहले ही सुहाना और शनाया के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट पिक्चर पोस्ट की थी, जिसका कैप्शन था ‘चार्लीज एंजल’ और फोटो क्रेडिट शाहरुख खान को दिया गया था। अपनी पहली फिल्म, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी थे, से मिले रिस्पॉन्स से बेहद खुश अनन्या बताती हैं कि उनके प्रदर्शन पर लोगों ने जो प्रतिक्रियाएं दीं, वे उनकी उम्मीद से ज्यादा थीं। उन्होंने कहा, ‘मैंने पूरी जिंदगी इस पल का इंतजार किया और अब आखिरकार यह हुआ। लोग मुझे व्यक्तिगत तौर पर बधाई दे रहे हैं। शाहरुख खान सर, जोया अख्तर और सिद्धार्थ रॉय कपूर जैसे लोगों ने मुझे बधाई दी है। ये वे लोग हैं, जिन्हें में बचपन से देखती आ रही हूं और इन लोगों के साथ काम करने की इच्छा रखती हूं।’ लोकप्रियता के साथ पैपराजी कल्चर और आज के दौर में एक अभिनेत्री के हर कदम पर निगरानी रखने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है, लेकिन यह सब अनन्या को परेशान नहीं करता। इस पर अनन्या कहती हैं, ‘मैंने जब फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा था, तभी से इन सबके लिए तैयार थी। मैं उनके साथ अच्छा व्यवहार करती हूं और उनका अभिवादन भी करती हूं। एक छोटी-सी मुस्कान बहुत दूर तक जाती है। मैं अभी 20 वर्ष की हूं, इसलिए यह सब ठीक है।’ अनन्या ने हाल ही में बुलीइंग के खिलाफ डिजिटल सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल ‘सो पॉजिटिव’ के साथ की है।अनन्या बॉलीवुड में आगे बढ़ने को लेकर काफी उत्साहित हैं। अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्हें दूसरी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ मिल चुकी है और सोशल मीडिया पर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। अनन्या अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों से जुड़ना चाहती हैं। वह कहती हैं,‘ मैं बिल्कुल वास्तविक होना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि हर लड़की मुझे अपनी दोस्त की तरह समझे।’ 

Leave a Reply