शब्दों के ही नहीं दिल के भी बादशाह हैं सिद्धू

चंडीगढ़। पंजाब के पर्यटन व सांस्कृतिक विभाग के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। लेकिन इस बार उनकी चर्चा संस्कृति से जुड़ें कलाकार की आर्थिक मदद करने को लेकर हो रही है।

सिद्धू ने दिए ८ लाख रुपए
बताया जा रहा है कि सिद्धू ने प्रसिद्ध पंजाबी नाटककार अजमेर औलख के इलाज का ८ लाख रुपए का बिल अपनी जेब से अदा किया है। पंजाब राजभवन में विरासती पर्यटन के बारे हुर्इ बैठक के दौरान जब उन्हें औलख की हालत और इलाज के खर्च के बारे बताया गया तो उन्होंने तुरंत वादा किया कि वह ८ लाख रुपए अपनी जेब से देंगे।

कैंसर से पीड़ित हैं औलख
सिद्धू ने मीटिंग के बाद निजी अस्पताल में जाकर औलख का हालचाल पूछा। साथ ही उनके परिजनों को इलाज के खर्च के रूप में ८ लाख रुपए का चैक दिया। सिद्धू ने कहा कि औलख पंजाबी साहित्य के महान रत्न हैं।

Leave a Reply