शराब की दुकान मे काम करता था फर्जी सीबीआई अफसर

भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके मे मोबाइल फोन चुराने के लिए फर्जी सीबीआई अफसर बना जालसाज शराब की दुकान मे काम करता है। देर रात उसने खूद को सीबीआई अधिकारी बताकर ऑटो चालक को रोककर कागजात मांगे और मोबाइल लेकर भाग गया था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्जकर देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हनुमानगंज पुलिस के अनुसार खान (22) पिता सईद खान ऑटो चालक है। उसने पुलिस को बताया कि शुक्रवार शाम वह छोला रोड पर था। इसी दौरान एक युवक ने ऑटो रोका। ऑटो रोकने पर युवक ने कहा कि वह सीबीआई अफसर है। जल्दी ऑटो के कागजात दिखाओ और मोबाइल फोन दो। उसके कहने पर घबराये ऑटो चालक ने उसे मोबाइल फोन और कागजात दे दिए। कुछ देर बाद शातिर ने बातों में फंसाकर मेबाइल फोन जेब में रख लिया। ओर बाद मे कागजात देते हुए मोबाइल फोन लेकर चंपत हो गया। फरियादी ने युवक की बाईक का नंबर देख लिया था। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर आरोपी की घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पकडे गये शातिर युवक के पास कुछ फर्जी आईडी भी मिली हैं। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की पहचान खजूरी निवासी राजू सिंह (35) के रुप मे हुई है। थाना पुलिस ने बताया कि राजू मूलत: रीवा का रहने वाला है, ओर पहले शराब की दुकान में नौकरी करता था। फिलहाल वह बेरोजगार है। उसने बताया कि सीबीआई का नाम सुनकर लोग घबरा जाते है, ओर कोई सवाल नहीं करते, इसलिए उसने सीबीआई असफर बनकर यह वारदात की है। आरोपी ने पुछताछ मे यह भी बताया कि उसे एक पर्स लावारिस पड़ा हुआ मिला था, जिसमें सीबीआई के एक व्यक्ति की आईडी थी। वही आरोपी के पास दो-तीन अन्य आईडी भी मिली है। पुलिस इन आईडी की छानबीन करने के साथ ही उससे इस तरह की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply