शहर में आधी रात को दो दुकानों में भीषण आग

महानगर में सोमवार को गोवर्धन पूजा की रात आतिशबाजी से  भारी नुकसान हुआ है। यहां रामघाट रोड और अब्दुल करीम चौराहे पर दो दुकानों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। दोनों जगह अग्निकांडों की खबर पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इनमें से एक जगह शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
पहली घटना रामघाट रोड पर निरंजनपुरी में हुई। यहां  विद्यानगर निवासी नरेंद्र राघव की कास्मेटिक व गिफ्ट सेंटर की दुकान है। सोमवार रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। इसके बाद रात करीब 11:15 बजे लोगों ने उनकी दुकान से धुआं निकलता दिखा तो पड़ोसियों ने उन्हें और कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। 

इस सूचना पर एक दमकल व क्वार्सी पुलिस मौके पर आ गई और दुकान के ताले तोड़ आग बुझाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में दूसरी दमकल भी आ गई। देर रात आग पर काबू पा लिया। दुकान मालिक नरेंद्र राघव के अनुसार हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ था। बता दें कि गिफ्ट सेंटर के ऊपर संजय ज्वैलर्स की दुकान थी। शुक्र रहा कि वहां तक आग नहीं पहुंची।

इधर सुदामापुरी निवासी रवि शर्मा की अब्दुल करीम चैराहे पर टीवी रिपेयरिंग की दुकान है। वह भी रात 9 बजे दुकान बंद करके घर गए। इसके बाद रात करीब 11 बजे उनकी दुकान में आग लगने की खबर आ गई। यहां भी बाजार में आग की खबर पर तीन दमकल आ गईं। 

एक घण्टे के प्रयास में आग पर काबू पा लिया गया। रवि के अनुसार उनकी दुकान की खिड़की खुली रह गई थी। अनुमान है कि खिड़की में से कोई पटाखा अंदर घुस गया हो। आग में कई लाख के टीवी, एलईडी आदि जल गए हैं।

Leave a Reply